महाविद्यालय में आन्तरिक परिवाद समिति गठित

आन्तरिक परिवाद समिति

यौन उत्पीडन से महिला संरक्षण अधिनियम 2013, दिनांक 09 दिसम्बर 2013 से लागू है। राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग में उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड हल्द्वानी (नैनीताल) के पत्रांक 2590/2023-24 दिनांक 28 जुलाई 2023 के द्वारा महाविद्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। 

क्या आपका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है?

यदि आप एक महिला छात्रा/कर्मचारी है और आपके कार्यस्थल/महाविद्यालय/विभाग/ छात्रावास या अन्य किसी स्थान पर यौन उत्पीडन किया जा रहा है या किसी अन्य उत्पीडित की सहायता करना चाहती है तोः

यौन उत्पीड़न क्या है?

  • शारीरिक सम्पर्क या उससे अधिक।
  • शारीरिक संबंधों के लिए दबाव डालना।
  • यौन संबंधित रंगीन संकेत/चित्र।
  • अश्लील चलचित्र दिखाना।
  • असहज लगने वाले शारीरिक/मौखिक/अमौखिक यौन आचरण।

शिकायत किस प्रकार दर्ज की जाये?

  • सही प्रकार से यह लिखना कि क्या हुआ कब हुआ और नाम इत्यादि।
  • यदि कोई साक्ष्य है तो वह प्रस्तुत करना।
  • घटना विशेष के बारे में जानकारी देना।
  • ईमानदार रहिये, गलत शिकायत पर सजा/जुर्माना हो सकता है।
  • यौन उत्पीडन की शिकायत घटना के तीन महिने के अर्न्तगत होना चाहिए।

सम्बन्धित शिकायत सीधे महाविद्यालय प्राचार्य कार्यालय में जमा/प्रेषित की जाय।

अध्यक्ष

डॉ0 (कु0) माधुरी, प्राचार्य 
राजकीय महाविद्यालय जखोली (रूद्रप्रयाग)।
मोबाइल नम्बर- 9411157134
ईमेल आई डी- gdcjakholi@gmail.com

प्रभारी

डॉ0 कविता अहलावत, असि0प्रो0 राजनीति विज्ञान
मोबाइल नम्बर- 9467285385
ईमेल आई डी- kavitaahlawatdhillon@gmail.com

सदस्य

डॉ0 विकास शुक्ला, असि0 प्रो0 राजनीति विज्ञान
मोबाइल नम्बर- 7302287179
ईमेल आई डी- vikashshukla1688@gmail.com

सदस्य

सोनम कुमारी, असि0 प्रो0 अंग्रेजी
मोबाइल नम्बर- 9058591942
ईमेल आई डी- kumarisonam9202@gmail.com