प्रिय छात्र,
आपको सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025–27 (नोडल विश्वविद्यालय: कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल) की काउंसलिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि विस्तारित करते हुए 18 नवम्बर 2025, रात्रि 11:00 बजे तक कर दी गई है। (अधिक जानकारी के लिए संलग्नक देखें)
Link- https://ukentrance.samarth.edu.in/index.php/site/index
Last Date – 18 November 2025 (11 PM)
यदि आपने काउंसलिंग हेतु अपना आवेदन अभी तक पूर्ण नहीं किया है, तो कृपया इसे शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
(नोट: यदि आपने पहले ही काउंसलिंग आवेदन कर दिया है, तो इस ईमेल को इग्नोर करें।)
साथ ही, जिन छात्रों द्वारा दस्तावेज़ गलत अपलोड हो गए हैं, उनके लिए 19 नवम्बर 2025 को करेक्शन विंडो खोली जाएगी, जिसमें आप अपने दस्तावेज़ों को सही रूप में पुनः अपलोड कर सकेंगे।
नोट – कृपया शुल्क भुगतान के समय / पश्चात् 05 मिनट तक विण्डो को रिफ्रेश या क्लिक न करें, नहीं तो भुगतान में समस्या आएगी, और यदि आपका भुगतान ड्राफ्ट में है तो उसी विण्डो के लास्ट पेमेन्ट ऑप्शन में जाकर चेक स्टेटस को क्लिक करें भुगतान स्टेटस ओके हो जायेगा।
सादर
समर्थ टीम
देहरादून

